Wednesday 6 August, 2008

->>>हिमालय भारत की धरती पर स्वर्ग !

अगर ये कहा जाए की अगर धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो हिमालय मैं है ! निसंदेह ये कथन शत प्रतिशत सत्य है,क्योंकि केवल भारत वासी ही नही अपितु सारी दुनिया जानती है , कि अगर धरती पर अगर कोई जीती-जागती जन्नत है तो वो है हिमालय जो हमारे भारत देश के उत्तर दिशा में स्तिथ है , और अपनी अलोकिक व बेइन्तहा संपदा व गुणों के लिए सम्पुरण विश्व में विख्यात है ! यही से भारत की उत्तरी दिशा का प्रवेश द्वार खुलता है ! हिमालय की ज्यादातर चोटियां साल भर बर्फ से ढकी रहती है , और दूर से देखने पर किसी मूल्यवान धातु की तरह चमकती हुई प्रतीत होती है ! हिमालय भारत का सबसे बड़ा यात्री स्थल है ! यहाँ पर देश से ही नही विदेशो से भी लाखो यात्री यहाँ के मौसम के आनंद का लुत्फ़ उठाने आते है ! हिमालय के बीच में से ही अनेक नदियाँ निकलती है जिनका पानी अधिकतर उत्तर भारत में जाता है ! हिमालय अपनी सुन्दरता के साथ-साथ अतुल्य औषधियों का भी भंडार है , जिनके स्पर्श मात्र से ही कठिन बीमारियो का इलाज पल भर मे हो जाता है ! हिमालय विश्व की सर्वाधिक ऊँची चोटियोंमें गिना जाता है ! यहाँ की जलवायु ऐसे है कि व्यक्ति को कोई भी रोग नही होता व उसकी आयु में वृद्धि होती है ! भारत सरकार द्वारा इसकी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए निरंतर पर्यास किए जा रहे है जिससे इसकी सुन्दरता में दुगनी वृद्धि हो सके ! अत: हम भी भगवान् से यही प्रार्थना करते है की वे इसकी सुन्दरता व गुणों को ऐसे ही बरक़रार रखे जिससे आने वाले समय की पीढी इसके रूप-सौंदर्य का लाभ उठा सके !

No comments: