Thursday 21 August, 2008

5 मिनट में 25$ कमायें !

आप अभी बैठे हुए 25$ बस 5 मिनट में आसानी से कमासकते है ,
इसके लिए आपको निम्नलिखित तथ्यों का अनुसरण करना होगा !

इसमे आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है !

यहाँ पर क्लिक करे !
एक पेज खुलेगा !

चरण 2
"create a free account" पर क्लिक कीजिये !

चरण 3
अपनी सारी जानकारी भरे और रजिस्टर करे !

चरण 4
रजिस्टर करने के बाद , "home" पर क्लिक कीजिये और देखिये ->
वहां पर कुछ surveys दिए हुए होंगे !
वहाँ पर दिए हुए surveys पर क्लिक कीजिये और वहाँ दिए हुए रिक्त जगह में अपनी समीक्षा लिखिए . आपका भुगतान आपके अकाउन्ट में कर दिया जाएगा !

Wednesday 6 August, 2008

->>>हिमालय भारत की धरती पर स्वर्ग !

अगर ये कहा जाए की अगर धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो हिमालय मैं है ! निसंदेह ये कथन शत प्रतिशत सत्य है,क्योंकि केवल भारत वासी ही नही अपितु सारी दुनिया जानती है , कि अगर धरती पर अगर कोई जीती-जागती जन्नत है तो वो है हिमालय जो हमारे भारत देश के उत्तर दिशा में स्तिथ है , और अपनी अलोकिक व बेइन्तहा संपदा व गुणों के लिए सम्पुरण विश्व में विख्यात है ! यही से भारत की उत्तरी दिशा का प्रवेश द्वार खुलता है ! हिमालय की ज्यादातर चोटियां साल भर बर्फ से ढकी रहती है , और दूर से देखने पर किसी मूल्यवान धातु की तरह चमकती हुई प्रतीत होती है ! हिमालय भारत का सबसे बड़ा यात्री स्थल है ! यहाँ पर देश से ही नही विदेशो से भी लाखो यात्री यहाँ के मौसम के आनंद का लुत्फ़ उठाने आते है ! हिमालय के बीच में से ही अनेक नदियाँ निकलती है जिनका पानी अधिकतर उत्तर भारत में जाता है ! हिमालय अपनी सुन्दरता के साथ-साथ अतुल्य औषधियों का भी भंडार है , जिनके स्पर्श मात्र से ही कठिन बीमारियो का इलाज पल भर मे हो जाता है ! हिमालय विश्व की सर्वाधिक ऊँची चोटियोंमें गिना जाता है ! यहाँ की जलवायु ऐसे है कि व्यक्ति को कोई भी रोग नही होता व उसकी आयु में वृद्धि होती है ! भारत सरकार द्वारा इसकी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए निरंतर पर्यास किए जा रहे है जिससे इसकी सुन्दरता में दुगनी वृद्धि हो सके ! अत: हम भी भगवान् से यही प्रार्थना करते है की वे इसकी सुन्दरता व गुणों को ऐसे ही बरक़रार रखे जिससे आने वाले समय की पीढी इसके रूप-सौंदर्य का लाभ उठा सके !

तिरंगा प्यारा


तिरंगा वास्तव में ही भारत और सभी भारतवासियों की आन-बान-शान है , क्योंकि ये भारत का राष्ट्रीय धवज है और भारत का प्रत्येक व्यक्ति इसे अपनी जान से बड़कर प्यार व इसका सम्मान करता है , तिरंगे की आन-शान को बचाने की खातिर भारत के लोगो ने समय-समय पर बलि दी है ! जिसका उल्लेख हमारे इतिहास में भी किया गया है ! वैसे तो भारत विभिन्ताओ का देश है , यहाँ हर वस्तु में विभिन्ता पाई जाती है , यहाँ हर क्षेत्र के अनुसार व्यक्तियों के धर्म और रिवाज में भी विभिन्ता है लेकिन सभी लोग चाहे वह किसी धर्म का क्यों न हो सभी तिरंगे का सम्मान करते है , व इसकी मर्यादा का पालन करते है ! तिरंगे के तीनो रंगों से हमें बलिदान , दया , सादगी , सच्चाई , ईमानदारी व उन्नति की शिक्षा मिलती है !इसके मध्य का चक्कर अशोक सतम्भ से लिया गया है ! अत: हमे इसके रंगों के अर्थ को समझकर इनका पालन करना चाहिए !

->>>देवताओं की धरती भारत!


अगर भारत को देवताओ की धरती कहा जाए, तो निसंदेह इसमे किसी भी व्यक्ति को कोई भी आपति नही होगी !क्योंकि देखा जाए तो भारत सचमुच ही देवताओ की धरती है ! क्योंकि भारत के हर भाग में देवताओ के किसी न किसी अवतार के चिन्ह मिलते है ! यहाँ पर देवताओ ने समय-समय पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर लोगो का भला किया है व लोगो को अच्छे रस्ते पर चलने की राह दिखाई है ! भारत के हर राज्य व हर समुदाय या जाति के अलग-अलग देवता है व यहाँ का हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार अपने देवता की पूजा-अर्चना करता है , यहाँ का धार्मिक वातावरण देख कर कोई भी व्यक्ति इसकी और आकर्षित हो सकता है !